यमुनानगर: पुलिस कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दी

0
1723
yamunnagar
yamunnagar

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
पुलिस लाइन में एक पुलिस कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की सूचना पुलिस कर्मचारी के परिजनों को दी है। उनके आने के बाद ही आगामी कार्यवाही होगी। सफीदों निवासी 25 वर्षीय राजेश एच ए पी बटालियन में था। वह कल ही अंबाला से यमुनानगर आया था । क्योंकि यमुनानगर के जयधर में दो पक्षों का विवाद चल रहा है उसी को लेकर फोर्स की जरूरत थी। पुलिस के द्वारा अंबाला से एचएपी बटालियन पुलिस लाइन जगाधरी आई थी। उसी बटालियन में सिपाही राजेश भी आया था और पुलिस लाइन में रह रहा था। सुबह जब गिनती की तो एक कर्मचारी कब मिला। जब आसपास तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस दौरान 2 पुलिस कर्मचारी टॉयलेट के लिए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर गए तो उन्होंने राजेश को फंदे पर लटका देखा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल भी पहुंचे और मामले की जांच की। कर्मचारी की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। अप पुलिस को उनके आने का इंतजार है उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर रहे थाना शहर जिला के प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि अभी पुलिस कर्मचारी की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, उसके लिए जांच की जा रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी आकर आसपास के तथ्य जुटाए। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर जिस होल में पुलिस कर्मचारी ने सुसाइड किया है, उस होल का ताला लगा रहता था। उसका ताला भी टूटा हुआ था बताया जा रहा है कि  हाल का पहले ताला तोड़ा उसके बाद हॉल में घुसकर रस्सी बांधकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि राजेश कुमार 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था और सिपाही के पद पर तैनात था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वह तनाव में था क्योंकि उसके बैग से कुछ दवाइयां मिली है।

SHARE