यमुनानगर: हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्लांट के आसपास किया जाएगा पौधारोपण

0
239
Chairman of NGT Monitoring Committee
Chairman of NGT Monitoring Committee

प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर: 

एनजीटी मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन ने किया कैल कचरा प्लांट का दौरा, जानी कचरा निस्तारण करने की प्रक्रिया

एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) मॉनिटरिंग कमेटी में चेयरमैन एवं पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश प्रीतमपाल सिंह व पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. बाबू राम ने मंगलवार को कैल कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण प्लांट का दौरा किया। इस दौरान निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने उन्हें प्लांट में किए जा रहे कचरे के निस्तारण की विस्तार से जानकारी ली। हरियाली को बढ़ावा देने के लिए कमेटी चेयरमैन व पर्यावरण विशेषज्ञ ने पौधारोपण करने का सुझाव दिया। निगम आयुक्त ने उन्हें जल्द ही वन विभाग के साथ मिलकर प्लांट के आसपास पौधरोपण करने का आश्वासन दिया।

निगम आयुक्त ने उन्हें प्लांट में किए जा रहे कचरा निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट लगभग 14 एकड़ में फैला हुआ है। जहां पर लगभग 1.14 टन कचरा जमा था। जिसके निस्तारण का ठेके एजेंसी को दिया हुआ है। अब तक एजेंसी द्वारा 27 हजार टन कचरे का निस्तारण हो चुका है। कचरे से पॉलिथीन, कंकरीट पत्थर, बोतल व अन्य ठोस पदार्थ अलग अलग कर जैविक खाद तैयार की जा रही है। जल्द ही प्लांट में जमा बाकी कचरे का भी निस्तारण किया जाएगा। निगमायुक्त तोमर ने उन्होंने कचरा निस्तारण में एनजीटी के प्रावधानों का पालन करने की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनजीटी के प्रावधानों का पालन करते हुए कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) मॉनिटरिंग कमेटी में चेयरमैन प्रीतमपाल सिंह व पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. बाबू राम ने एजेंसी के साइट इंजीनियरों से भी कचरा निस्तारण की जानकारी ली। मौके पर उपनिगम आयुक्त अशोक कुमार, एक्सईएन रवि ओबरॉय, साइट इंजीनियर गोपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।

SHARE