यमुनानगर:  बीपीएल परिवारों के लिए ऋण मेले का आयोजन : उपायुक्त

0
261
GIRISH ARORA
GIRISH ARORA
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:  
 उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को आय उपार्जन हेतू ऋण देने के लिए ऋण मेलों एवम जागरूकता शिविरों को आयोजन जुलाई माह मेंं किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक रणजीतपुर में 9 जुलाई को प्रात: 10 बजे गांव भट्टवाला, धनोरा, माजरी व सवाबड़ी गांवो के बीपीएल अनुसूचित जाति परिवारों के लिए, 13 जुलाई को प्रात: 10 बजे पंजाब नेशनल बैंक देवधर में गांव इस्माईलपुर, नथनपुर, बिचपडी व मनभरवाला के बीपीएल अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए, 15 जुलाई 2021 को पंजाब नेशनल बैंक मानकपुर-ढ्ढढ्ढ में गांव माडखेडी के बीपीएल अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए, 20 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक लेदी मे गांव रामगढ एवम अर्जुन माजरा के बीपीएल परिवारों के लिए, 22 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक जगाधरी वर्कशाप मे गांव कलापुर के बीपीएल अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए, 27 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक बुढिया मे गांव सुग व सुगमाजरी के बीपीएल अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए, तथा 29 जुलाई 2021 को पंजाब नेशनल बैंक कलावड में गांव तलाकोर व गौतम नगर के बीपीएल अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए ऋण मेलों व जागरूकता शिविरों को आयोजन किया जा रहा है।
SHARE