यमुनानगर : जिला निगरानी कमेटी की बैठक का हुआ आनलाईन आयोजन

0
355

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की आनलाईन बैठक सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने कहा कि इस बैठक में हाई पावर कमेटी की बैठक के एजेंडों पर चर्चा की गई। इसके साथ-साथ जिला कारागार अधीक्षक, जिलाधीश व पुलिस विभाग को हाई पावर कमेटी के आदेशों की पालना करने बारे भी निर्देशित किया गया। जिला निगरानी कमेटी के साथ-साथ अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर ट्रायल कैदियों को जमानत पर छोडे के लिए कोर्ट की रिकमंडेशन भेजने के लिए निर्देश दिए गए है। इस बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने भी आनलाईन शिरकत की है।