Yamunanagar News अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना उखाड़ी सड़क, केस दर्ज

0
601
Yamunanagar News

Yamunanagar News अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना उखाड़ी सड़क, केस दर्ज

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

Yamunanagar News : नगर निगम वार्ड नंबर सात में सेक्टर 17 में अपने निजी कार्य के लिए सड़क उखाड़ने के आरोपी सेक्टर 17 निवासी विजय मुकुल पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निदेर्शों के बाद इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया था।

जांच में ये बात आई सामने

जांच में पता चला था कि आरोपी ने नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही सड़क को उखाड़ा है। इसपर निगम के जेई गगन संधु ने इसकी शिकायत सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी थी। (Yamunanagar News) पुलिस ने मामले में देर शाम कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 283, 288, 3 पब्लिक प्रॉपर्टी प्रीवेंशन आॅफ डैमेज एक्ट 1985 (सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1985) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार्यकारी अधिकारी को जांच के आदेश

नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता गगन संधु ने सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले निगमायुक्त अजय सिंह तोमर को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर सात के सेक्टर 17 में एक व्यक्ति ने निजी कार्य के लिए सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। (Yamunanagar News) इसके बाद निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने अभियंता शाखा के कार्यकारी अधिकारी एलसी चौहान को मौके का निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने निगम अभियंता वरूण शर्मा के साथ मौके का निरीक्षण किया।

मांगने पर नहीं दिखा पाया अनापत्ति पत्र

जांच में पाया गया कि सेक्टर 17 निवासी विजय मुकुल ने पाइप डालने के लिए सड़क को बीच से उखाड़ा हुआ था। जब आरोपी व्यक्ति से सड़क उखाड़ने से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह अनापत्ति प्रमाण नहीं दिखा पाया। आरोपी व्यक्ति द्वारा नगर निगम से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ही अपने निजी कार्य के लिए सड़क को उखाड़ा था। जिसके बाद इसकी शिकायत बीते सोमवार को सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी विजय मुकुल पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई- तोमर

निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि कोई भी शहरवासी अपने निजी कार्यों के लिए सड़कों को क्षतिग्रस्त न करें। यदि? किसी जरूरी काम के लिए सड़क उखाड़ने की जरूरत है तो उसके लिए नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले। बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए सड़क क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी निगम की कार्रवाई जारी रहेगी।

थाना प्रभारी ने किया केस दर्ज

सेक्टर 17 थाना प्रभारी राकेश राणा का कहना है कि सेक्टर 17 में निगम की सड़क उखाड़ने के मामले में आरोपी व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य

SHARE