Yamunanagar News : ‘आप’ नेता ललित त्यागी की अगुवाई में ग्रामीणों ने थामा ‘आप’ का दमन

0
171
Under the leadership of AAP leader Lalit Tyagi, villagers stopped suppressing AAP
(Yamunanagar News) यमुनानगर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेटरी व विधानसभा यमुनानगर के नेता ललित त्यागी की अगुवाई में गांव दयालगढ में सैकड़ों लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

आम आदमी पार्टी ही विकल्प – ललित त्यागी

त्यागी ने अपने संबोधन में कहा के कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद व भगवंत मान के नेतृत्व में दिल्ली पंजाब में विकास के नए आयाम छुए और सरकारी स्कूलों, सरकारी हस्पतलो की हालत ठीक करने का कार्य किया गया।
त्यागी ने हरियाणा के लिए अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी का भी जिक्र किया और कहां की सस्ता अच्छा सरकारी शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना हरियाणा में सरकार बनते ही दिया जाएगा। त्यागी ने बीजेपी के दस साल के शासन की पोल खोलते हुए बताया कि हरियाणा को नशे व बेरोजगारी में नंबर वन बनाने का कार्य बीजेपी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति पंजाब के चेयरमैन सुजीत गिल, कर्मचंद, अवनीश त्यागी, प्रदीप कुमार,मोहित त्यागी व विक्की दयालगढ़ शामिल रहे।