Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल का 11वां आधारशिला दिवस मनाया

0
149
Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल का 11वां आधारशिला दिवस मनाया
Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल का 11वां आधारशिला दिवस मनाया

Yamunanagar News : हरीश कोहली। जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल (St. Laurence’s International School) पाबनी रोड जगाधरी (Jagadhri) का आधारशिला दिवस (Cornerstone Day) हर वर्ष 10 जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

इस वर्ष स्कूल के 11वें आधारशिला दिवस पर विख्यात शिक्षाविद डा. मुकेश सहगल एवं डा. रजनी सहगल ने मां सरस्वती के मंदिर में गणेश जी और मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया और इस अवसर पर सम्पूर्ण लारेंस परिवार को बधाई दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एक विशेष असेम्बली और विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसका ध्येय आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना था।

स्कूल की चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल (Dr. Rajni Sehgal) ने विद्यालय कि आधारशिला दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल विद्यार्थी के जीवन की वह आधारशिला है जहां वह स्टेज पर जाकर अपने विचार व्यक्त करके श्रेष्ठ शिक्षा ग्रहण कर एक श्रेष्ठ नागरिक बनता है और जीवन के हर क्षेत्र में अपना परचम लहराता है।

डा. रजनी सहगल ने सभी को ग्याहरवे फाउंडेशन डे की बधाई दी और ऐसे ही कदम बढाकर आगे बढ़ते रहने की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी उप्लब्धि या कोई भी उच्स्तरीय संस्था सहज रूप से खड़ी नहीं हो जाती इसके लिए रात दिन अथक प्रयास और परिश्रम करना पड़ता है तब जाकर व्यक्ति इस प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त करता है।

प्रतियोगिताओं का आयोजन Yamunanagar News

कक्षा प्री नर्सरी से केजी तक के विद्यार्थियों ने इंग्लिश राइम्स विद प्राप्स, स्पीच मेरा परिचय जैसी एक्टिविटीज में भाग लिया। कक्षा प्रथम से तृतीय तक के विद्यार्थियों ने हमारे सहायक कम्पटीशन, शो एंड टेल एक्टिविटी, सेय नो टू जंक फूड और लाफ्टर इज बेस्ट मेडिसिन पर स्पीच जैसे विषयो में भाग लिया।

कक्षा चतुर्थ और 5वीं ने कविता प्रतियोगिता करवाई गयी। कक्षा छठी से 8वीं तक विद्यार्थियों ने स्पीच और कैलीग्राफी जैसी एक्टिविट्स में भाग लिया।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एमके सहगल ने कहा कि हम सब मिलकर इस स्कूल में समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहे है जिससे विद्यार्थी को न केवल शैक्षिक गतिविधियों में बल्कि स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी महारत हासिल हो सके और उसके जीवन में निखार आये और आत्मविश्वास बढ़े।

उन्होंने 11वें आधारशिक्षा दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे। सारा दिन विद्यालय में खुशी का माहौल बना रहा। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : एजेंसी को टिप्परों, रेहड़ियों व ट्रैक्टर-ट्रालियां बढ़ाने के दिए निर्देश