यमुनानगर :जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन 17 व 18 अगस्त को तेजली खेल परिसर में : उपायुक्त

0
356
dc
dc
प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर :
उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि जिला यमुनानगर में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से जिला स्तरीय लडक़ो व लडकियों की योगा प्रतियोगिता का आयोजन 17 अगस्त व 18 अगस्त 2021 को प्रात: 9.30 बजे से तेजली खेल परिसर यमुनानगर में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 8 से 12 वर्ष, 12 से 15 वर्ष, 15 से 19 वर्ष तथा 19 से 25 वर्ष आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी आयु प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के अन्र्तगत सरकार की हिदायतों की पालना के अनुसार किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अनिवार्य योगा आसन सभी उपरोक्त आयु वर्ग में, 8 से 12 वर्ष व 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में ऑपसनल आसन, 15 से 19 वर्ष व 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग में ऑपसनल आसन और अपनी इच्छा अनुसार कोई भी आसन कर सकते है। आसनो के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय तेजली खेल परिसर यमुनानगर से ली जा सकती है।
राज्य स्तरीय खेलों में खिलाडिय़ों का ट्रायल 12 अगस्त से : उपायुक्त
उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि खेलों इंडिया-यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का ट्रायल 12 अगस्त 2021 को प्रात: 9 बजे से तेजली खेल परिसर यमुनानगर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में पुरुष,महिला 18 वर्ष आयु वर्ग एक जनवरी 2003 या बाद की जन्म तिथि के खिलाड़ी भाग ले सकते है। उपायुक्त ने बताया कि खेलों के ट्रायल में महिला एवं पुरुषों की तीरअंदाजी, विभिन्न दौडें, बैडमिनटन, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, साईकिलिंग, फुटबाल, योगा, हॉकी, हैडबाल जुड्डो, कबड्डी, नैशनल स्टाईल, खो-खो, लॉग टेनिंस, सूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुशती, कुशती गिरिको रोमन, भारोतोलन व वॉलीवाल की ट्रायल प्रतियोगिताएं होगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की जन्म तिथि की प्रमाणित-आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट इनमें से दो दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं। ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी भाग लेगा जो हरियाणा का निवासी है अथवा हरियाणा राज्य में शिक्षाग्रहण कर रहा है। ट्रॉयल में सरकार की हिदायतोनुसार कोविड-19 के नियमों की पालना की जाएगी।