यमुनानगर : मुख्यमंत्री के दौरे के विरोध का निर्णय

0
245
radaur
radaur

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
बुधवार 14 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे है। जिसको लेकर मंगलवार को किसान आंदोलन समर्थक वकीलों ने एडवोकेट धर्मपाल चौहान की अध्यक्षता में बैठक कर मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने का निर्णय लिया है। वकीलों ने निर्णय लिया कि किसान आंदोलन के पक्ष में व काले कानूनों के विरोध में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा। यदि मुख्यमंत्री बार में आए तो वकीलों द्वारा उनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी से अनुरोध किया जाएगा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को स्थगित किया जाए। इस अवसर पर धर्मपाल चौहान, बलबीर सिंह, गुरमीत सिंह खुर्दबन, सतीश सांगवान, नेहा जौली, रेणु शर्मा, गुरप्रीत भानीपुर, राजबीर, विवेक, साहब सिंह, जब्बार पोसवाल, जिले सिंह,राकेश जिंदल, मनवीर कलेर, सुरेंद्र रामपुर, भूपेंद्र चौधरी, बलदेव सिंह, अगरिश शर्मा, सुदेश शर्मा, साबर अली, सुरेश ढांडा, प्रवीन शक्करवाल, अरविंद अंसल, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

SHARE