यमुनानगर : निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने अभियंता शाखा कार्यालय का किया निरीक्षण

0
425
engineer branch office
engineer branch office
निरीक्षण के दौरान जांचा हाजिरी रजिस्टर, अनुपस्थित मिले कर्मचारियों की लगाई गैर हाजिरी
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को कन्हैया साहिब चौक स्थित अभियंता शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई। अनुपस्थिति मिले कर्मचारियों को मौके ही गैर हाजिरी दायर की गई। इसके बाद उन्होंने अभियंता शाखा के कार्यकारी अभियंता, निगम अभियंता व कनिष्क अभियंताओं के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रत्येक वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। निर्माणाधीन कार्यों और बंद पड़े विकास कार्यों की वजह जानी। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बंद पड़े कार्यों की वास्तविक वजह पता कर उसका समाधान करने और तुरंत विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदारों व एजेंसी द्वारा किए गए कार्यों की पैमेंट के बारे में भी समीक्षा की गई। निगमायुक्त तोमर ने कहा कि जो ठेकेदार व एजेंसी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करता पाया जाए, उसकी धरोहर राशि जब्त की जाए और उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। समीक्षा बैठक के दौरान कनिष्क अभियंताओं ने निगमायुक्त अजय सिंह तोमर को बताया कि कुछ ठेकेदार निर्माण कार्य करने में लापरवाही कर रहे है और घटिया क्वालिटी का काम करते है। इसको लेकर उन्हें नोटिस दिया गया है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी कई ठेकेदार कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं रहे हैं। उन्होंने कार्यों को ज्यों का त्यों छोड़ दिया है और ठेकेदार अपनी पैमेंट के लिए दबाव बना रहे है। इस पर निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि शहर में किए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी सूरत में ‌कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। जितने भी ठेकेदार घटिया क्वालिटी का कार्य कर रहे हैं, उनकी धरोहर राशि को जब्त किया जाए और उनको ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए और जो ठेकेदार निर्धारित समय पर अच्छा कार्य कर रहा है। उसकी पेमेंट देने में किसी प्रकार की देरी न की जाए। निगमायुक्त तोमर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि घटिया कार्य करने वाले व समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर कोई रिहायत न की जाए और किसी भी प्रकार के दबाव में कोई गलत कार्य मंजूर न करें। यदि कोई ठेकेदार ऐसा करता है तो इस बारे में उसे जानकारी दे। मौके पर कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान, निगम अभियंता दीपक सुखीजा, रविद्र कुमार, वरुण, कनिष्क अभियंता विकास सब्बरवाल, पंकज कांबोज, जयभगवान, मनीश, अभिषेक, अजय कुमार, अखिल तायल आदि मौजूद रहे।
SHARE