यमुनानगर : रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसा दान न दूजा : डा. बाजपेयी

0
306
Organized blood donation camp
Organized blood donation camp

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में यूथ रेड क्रांस संयोजक एवं एन,एस,एस  प्रथम इकाई के प्रभारी डा. विजय चावला के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह रक्तदान शिविर हर वर्ष महाविद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व आजीवन रहे प्रधान स्वर्गीय लाला देशराज जी की जयंती के उपलक्ष में 13 अगस्त को आयोजित किया जाता है । रक्तदान शिविर का उद्घाटन हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के प्रधान प्रमुख उद्योगपति सुशील गुप्ता, महासचिव डा अश्वनी गोयल, वित्त सचिव प्रवीण गोयल, अश्वनि सिंगला और अन्य माननीय सदस्यों ने रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर की शोभा बढ़ाई।  सभी मुख्य अतिथियों ने आयोजकों और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार बाजपेई ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र और छात्राएं इस वैश्विक महामारी के दौर में भी लाला जी की जन्म जयंती को स्वर्णिम बनाने के लिए महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में रक्तदान शिविर लगाने के लिए उत्साहित थे। विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए, उनमें रक्तदान कर समाज व राष्ट्र के सेवा करने का जज्बा देखते हुए, हमने करोना काल में करोना से संबंधित सभी नियम और नीतियों का पालन करते हुए यह शिविर लगाने का प्रयास किया और हम भविष्य में भी जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्तदान की पूर्ति करते रहेंगे । इस प्रकार के शिविर आयोजित करके शिविर में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों में मुख्यत: यूथ रेड क्रांस के विद्यार्थी, एन,एस,एस की दोनों इकाइयों , एन,सी,सी से संबंधित कैडेट्स  एवं प्रभारी लै, अनिल कुमार सहित कालेज के सभी इच्छुक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय चावला ने कैम्प का सफलतापूर्वक संचालन करने के साथ-साथ सभी छात्र एवं छात्राओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। रक्त दाताओं ने यह शपथ ली कि हम भविष्य में भी समाज में जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए बड़े उत्साह के साथ रक्तदान करते रहेंगे। डाक्टर बाजपेई ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और रक्त दाताओं के सीने पर मुख्य अतिथि राम निवास गर्ग के हाथों बैज लगवा कर उनका उत्साहवर्धन करवाया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों, वित्त सचिव प्रवीण गोयल द्वारा भी रक्त दाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ साथ कालेज स्टाफ और प्राध्यापकों ने भी रक्तदान कर एक उदाहरण पेश किया। रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं की संख्या बढाते हुए और रक्त दाताओं को उत्साहित करते हुए महाराजा अग्रसेन प्रबंधकीय एवं तकनीकी संस्थान के निदेशक डाक्टर नरेंद्र राणा के नेतृत्व में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने रक्तदान कर प्रबंधकीय संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय लाला को याद किया ।इस अवसर पर स्थानीय सिविल अस्पताल यमुनानगर की डाक्टरी टीम ने रक्तदान करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम के मुख्य डा. निशा ने बताया कि महाविद्यालय हर वर्ष इस नेक कार्य को करके पुण्य कमा रहा है। तथा यह हमारे जगाधरी और यमुनानगर शहर के लिए प्रेरणा का प्रसंग है। डाक्टरी टीम के 12 सदस्यों में ज्ञान प्रकाश और अनिल कुमार मुख्य टेक्निकल अधिकारियों सहित सभी ने बड़ी निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देते हुए शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। सभी कॉलेज कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जो भी उन्हें ड्यूटी सौंपी गई उसका बड़ी निष्ठा के साथ निर्वाह किया गया और सभी ने रक्त दाताओं, विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया ।

SHARE