यमुनानगर: किसान संघर्ष में शहीद हुए साथियों की याद में अरदास समागम 7 अगस्त को

0
398
Sukhwinder Singh Mandebar
Sukhwinder Singh Mandebar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघर्ष के दौरान शहीद हुए साथियों की याद में व श्रमिकों और किसानों की एकता की मजबूती के लिए 7 अगस्त को दीवान हाल, गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब, चमकौर साहिब (रूपनगर) में सुखमनी साहिब का पाठ एवं अरदास विनती समागम होगा, जिसमें हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी। इस संबंध में बीबी शरण कौर चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के प्रमुख सुखविंदर सिंह मंडेबर (यमुनानगर) ने बताया कि गुरमुख सिंह ढोलन माजरा नेता मजदूर किसान दलित मोर्चा और महासचिव नरेगा वर्कर्स फ्रंट (पंजाब), दलजीत सिंह अध्यक्ष इंटरनेशनल पंजाबी फाउंडेशन कनाडा (इंडिया डिवीजन) और कुलवंत सिंह सैनी अध्यक्ष कीर्ति किसान मोर्चा (रोपड़) के द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस अरदास समागम में किसानी संघर्ष दौरान  दिल्ली में शहीद हुए नवरित सिंह के दादा सरदार हरदीप सिंह डिबडिबा भी शामिल होंगे। उन्होंने सभी से इस प्रार्थना समारोह में शामिल होने की अपील की। सुखविंदर सिंह मंडेबर ने आगे कहा कि जब तक केंद्र सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेती, तब तक सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष में सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं । उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

SHARE