Yamuna Expressway scam probe CBI hands, case filed against 21 including former CEO: यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच सीबीआई के हाथ, पूर्व सीईओ समेत 21 के खिलाफ मामला दर्ज

0
196

नई दिल्ली। यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे में हुए घोटाले की जांच का जिम्मेदारी अब सीबीआई के कंधों पर है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में मथुरा की जमीनों की खरीदारी में 126 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई कर रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता और 20 अन्य को नामजद किया है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुशंसा के अनुरूप यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार का आरोप है कि तत्कालीन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे के लिए मथुरा के सात गांवों में 85 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी जिससे राज्य सरकार को 126 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

SHARE