Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

0
753
Sharjah New Weekend Days

Sharjah New Weekend Days

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

नौकरीपेशा लोगों के लिए वीकली आफ बहुत ही सुकून भरा होता है। कुछ जगह कंपनियां अपने कर्मचारियों को 2 वीकली आफ देती है लेकिन भारत में ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को एक ही वीकली आफ देती है जिसमें सभी कर्मचारी अपनी थकान दूर करते हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अब पहला ऐसा देश बन गया है जहां कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ साढ़े 4 दिन ही काम करना होगा। बाकी ढाई दिन छुट्टी रहेगी।

Also Read : Aus vs Eng Ashes 2021, Propose During Match क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रिलयाई लड़की को किया प्रोपज़

ढाई दिन के आफ की व्यवस्था 1 जनवरी 2022 से लागू होगी जिसके बाद कर्मचारियों का वीकएंड शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार और रविवार तक चलेगा। यूएई की सरकार के मुताबिक लोगों की कार्यक्षमता बढ़ाने और वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर करने के लिए वीकेंड लंबा किया गया है।

सुबह साढ़े 7 से दोपहर साढ़े 3 बजे तक डयूटी (Sharjah New Weekend Days)

नए शेड्यूल के मुताबिक सोमवार से वीरवार तक लोग सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक काम करेंगे जबकि शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक काम होगा। शनिवार और रविवार को पूरा दिन अवकाश रहेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE