पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 2023 का पहला पोलियो केस आया सामने

0
170
Polio Case In Pakistan

आज समाज डिजिटल, Polio Case In Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके से साल 2023 का पहला पोलियो का केस सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में तीन साल का एक बच्चा पोलियो का शिकार हुआ है। शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र की खबर के अनुसार, यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब फ्रांसीसी एजेंसी फॉर डेवलपमेंट (FAD) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) के प्रतिनिधिमंडल इस बीमारी को खत्म करने के प्रयासों का विश्लेषण करने के लिए पाकिस्तान में हैं।

वहीं पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एफएडी और BMGF प्रतिनिधिमंडलों ने संघीय स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल से मुलाकात कर पोलियो उन्मूलन पर ध्यान देने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की। (First Polio Case of 2023)

पोलियो के लिए राष्ट्रीय आपात अभियान केंद्र (एनईओसी) के प्रमुख डॉ. शहजाद बेग ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या बच्चे को टीका लगाया गया था या माता-पिता ने टीकाकरण से इनकार कर दिया था। डॉ. बेग ने ‘डॉन’ को बताया, “हालांकि, यह स्पष्ट है कि बच्चे को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं किया गया था और यही कारण है कि वायरस ने उस पर हमला किया।”

अधिक जानकारी देते हुए एनईओसी प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष देश में दर्ज पोलियो का यह पहला मामला है। डेरा इस्माइल खान, लक्की मरवत, टांक, बन्नू, दक्षिण वजीरिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान सहित दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में सात जिले हैं, जहां पोलियो के मामले सामने आते हैं।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में (इन क्षेत्रों) पर सख्ती से ध्यान देने की जरूरत है।” यह क्षेत्र 2022 में पोलियो का केंद्र रहा था। पिछले साल सभी 20 मामले दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा के जिलों में दर्ज किए गए थे। इनमें से 17 उत्तरी वजीरिस्तान से, दो लक्की मरवत से और एक दक्षिण वजीरिस्तान से थे।

ये भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मलावी में फ्रेडी तूफान ने मचाई तबाही, 326 की मौत, अब बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

ये भी पढ़ें : लंदन ऑफ टॉवर में रखा जाएगा बेशकीमती ‘कोहिनूर’ हीरा, हर कोई देख सकेगा इसकी खूबसूरती

ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर से एंट्री ले रहे थे दूल्हा दुल्हन, लैंडिंग के दौरान क्रैश, दोनों की मौत, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से किया बंद, शेयराें में गिरावट

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE