स्कूली बच्चों को बैग और बोतल बांटे

0
158
Distribute bags and bottles to school children
Distribute bags and bottles to school children

आज समाज डिजिटल, उदयपुर,18 मार्च :
शिक्षा, चिकित्सा के सेवा क्षेत्र में जुटा मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने शनिवार को खरसाण ग्रामपंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मार्डिंगपुरा में निर्धन व वंचित वर्ग के छात्र – छात्राओं के लिए शिक्षण सहायता शिविर लगाया ।

50 बच्चों को बैग तथा 60 को पानी की बोतलें निःशुल्क दी

शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि संस्थापक गुरुदेव पदमश्री कैलाश मानव के आशीर्वाद से 50 बच्चों को बैग तथा 60 को पानी की बोतलें निःशुल्क दी गई। शिक्षा के प्रति उत्साहित बच्चे सामग्री पाकर प्रफुल्लित हुए। इस दौरान प्रधानाध्यापक सोहन लाल मेनारिया, शिक्षक विभा आमेटा, गोवर्धन लाल सेन और ललित कुमार उपस्थित रहे। राजकुमार मेनारिया, शीतल अग्रवाल, सुरेश गहलोत, वीरेन्द्र सिंह और सुकान्त मोहन्ती ने शिविर में सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें : बे- मौसमी बरसात के चलते गेहूं की फसल को बड़ा खतरा

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक भगौडे आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE