Imran Khan won the trust vote by 178 votes: इमरान खान ने 178 वोटों से जीता विश्वास मत

0
208

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। नेशनल एसेंबली में हुए विश्वास मत में इमरान खान के समर्थन में वोट 178 वोट पड़े। विश्वास मत पर विजय हासिल करने के बाद अब इमरान खान की कुर्सीसुरक्षति है। बता दें कि पाकिस्तान के इतिहास में इमरान खान ऐसे दूसरे पीएम हैजिन्होंने अपनी इच्छा से विश्वासमत का सामना किया। इमरान खान के पहलेनवाज शरीफ ने 1993 में स्वेच्छा से विश्वास मत का सामना किया था। इमरान खान को विश्वासमत हासिल करनेके लिए 171 सांसदों का समर्थन चाहिए था । सदन में 342 सदस्यों में अभी 340 सदस्य हैं और दो सीटें खाली हैं। इमरान की पीटीआई के पास 157 सांसद हैं जबकि विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 83 सदस्य हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 55 सांसद हैं। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की ओर से उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार और देश के वित्तमंत्री अब्दुल हफीज शेख को हराकर इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया। इस हार के बाद इमरान खान को अपनी पार्टी के सदस्यों पर भरोसा नहीं रहा और उन्होंने उन्होंने विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग को मान लिया।

SHARE