World Sparrow Day पर हम सब गौरैया चिड़िया को बचाने का लें संकल्प : संजय बतरा

0
267

World Sparrow Day

प्रवीण वालिया, करनाल :
आज नगर निगम की जैव विविधता प्रबंधन कमेटी के सदस्य संजय बतरा ने गौरैया चिडिय़ा के संरक्षण पर कार्य करने वाले सत्या फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप नैन एवं नवीन कुमार को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि हम सब लोगों को आज विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया चिडिय़ा सहित सभी वन्य पशु पक्षियों और वनस्पति की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए ताकि हमारी पृथ्वी की सुंदरता बनी रहे और इस धरा पर प्रकृति ने जो रंग उकेरे हैं वह बने रहें।

World Sparrow Day

संजय बतरा ने बताया कि सत्या फांऊडेशन के माध्यम से संदीप नैन, नवीन कुमार और बहुत से पर्यावरण प्रेमी इस मुहिम को बहुत अच्छे से निभा रहे हैं और उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहें हैं। आज हमें हमारे आसपास गौरैया चिडिय़ा सहित अन्य भी बहुत से लुप्त हो रहे पशु पक्षी चहचहाते हुए दिख रहे हैं। जिन्हें देखकर हम सबका मन प्रफुल्लित हो जाता है।

World Sparrow Day

इस मौके पर सत्या फाउंडेशन अध्यक्ष के संदीप नैन ने बताया कि जंगल कम होने की वजह से पक्षी अपना घौंसला नहीं बना पाते इसलिए हमारी संस्था के सदस्यों ने मिलकर एक मुहिम चलाई है जिसके तहत लोगों को गते व लकड़ी से बने घौंसले वितरित किए हैं जिसे लोगों ने अपने घरों में छायादार स्थानों पर लगाया है और पक्षियों ने इन घौंसलो में अपने आशियिने बनाएँ हैं।

World Sparrow Day

इसके पश्चात नगर निगम की जैव विविधता प्रबंधन कमेटी के सदस्य संजय बतरा ने सभी लोगों को अवाह्न किया कि हम सबको भी पर्यावरण की रक्षा के लिए हमेशा पशु पक्षियों के लिए अपने अपने घरों के आसपास दाना पानी और भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पर डॉ सोनिया, आशूतोष गौतम, केशव, विशाल, लाडी और स्वाति मौजूद रहे।

World Sparrow Day

Read Also : Ananya Panday Flying To Goa For Event Spotted At Airport

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE