आंगनबाड़ी केंद्र में पौष्टिक आहार की जानकारी देकर महिलाओं को किया जागरूक

0
171
Women made aware by giving information about nutritious diet in Anganwadi center
Women made aware by giving information about nutritious diet in Anganwadi center

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उप मंडल के गांव डुलाना के आंगनबाड़ी केंद्र में 25 मार्च शनिवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी वर्कर मिंटू और संतोष ने सामूहिक रूप से किया ।

आंगनबाड़ी केंद्र में बाजरे की रेसिपी की तैयार

इस कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली के स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । आंगनबाड़ी वर्कर मिंटू व संतोष ने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद महिलाओं को बताया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल तक महिला व बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए पौष्टिक आहार की जानकारी देकर उनको जागरूक करना है।इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बाजरे की रेसिपी तैयार की ।

गर्भवती महिलाओं एवम बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाने के बारे में विस्तार से बताया: स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिंटू ने बताया कि बाजरे के आटे से बनी रोटी, बाजरे के आटे से बने लड्डू, बाजरे की बाकली, मोठ की बाकली, मूंग चावल की खिचड़ी, चने की दाल एवम मोटे अनाज से बने व्यंजनों का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि हमे संतुलित एवम पोष्टिक आहार जिसमे हरी ताजा सब्जियां, फल व दूध का प्रयोग करना चाहिए ताकि महिलाओं एवम बच्चों में आयरन व कैल्शियम की कमी ना हो । उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवम बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान करके उनके स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए ।

6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलानी चाहिए और इससे बड़ी उम्र के बच्चों को आयरन की गोली देनी चाहिए । मुकेश चौहान ने बताया कि हमे खाना खाने से पहले एवम शौच जाने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए ।

ये महिलाएं रहीउपस्थित

इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी मुकेश चौहान, मिंटू आंगनबाड़ी वर्कर, संतोष आंगनबाड़ी वर्कर, सरोज हैल्पर, सुमन आशा वर्कर, संतोष, फूलवती, पिस्ता देवी, संतरा, शोभा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Leagally Speaking: जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचीका, इसी प्रावधान के तहत राहुल गांधी की गई थी संसद सदस्यता

यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe: छुट्टी वाले दिन बनाये चीजी आलू कटलेट

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE