Will Union Minister Giriraj now retire from politics? क्या केंद्रीय मंत्री गिरिराज अब राजनीति से संन्यास लेंगे?

0
177

एजेंसी,मुजफ्फरपुर। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह आम तौर पर तल्ख टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। अपने विवादास्पद बयानों को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें कट्टर हिंदूवादी नेता कहा जाता है। लेकिन अब इस तेज तर्रार नेता ने अपनी राजनीतिक पारी की समाप्ति की ओर इशारा किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनकी राजनीतिक पारी अब समाप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में जो करना चाहते थे, वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है। बता दें कि अक्सर जम्मू-कश्मीर को लेकर बेहिचक बयान देते थे। पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लेने में जरा भी गुरेज नहीं करते थे। सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणी और बेधड़क बयान देते थे। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सिंह ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ह्लप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है। मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद व सपनों के साथ आया था। सपना था, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो’। भाजपा के ‘फायर ब्रांड’ नेता माने जाने वाले सिंह ने आगे कहा, ह्लजम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना मेरा मकसद था। नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के आरंभ में ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर इस मकसद को पूरा कर दिया है। सिंह ने कहा, ह्लजनसंख्या नियंत्रण के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा, ह्लनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में हम सभी की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी। इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?ह्व उल्लेखनीय है कि सिंह की पहचान कट्टर हिंदू नेता के तौर पर होती है। सिंह बिहार में भी मंत्री का पद संभाल चुके हैं।

SHARE