कैबिनेट मंत्रियों का घेराव करेंगे : हरपाल चीमा

0
291

आप नेताओं ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को सौंपा ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल ने कथित घोटालों में संलिप्त मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा के साथ विधायक प्रिंसिपल बुधराम, मास्टर बलदेव सिंह, जय कृष्ण सिंह रौड़ी, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी और गुरमीत सिंह मीत हेयर शामिल थे। आप प्रतिनिधिमंडल की ओर से राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और भारत भूषण आशु पर करोड़ों रुपए के कथित घोटालों का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की मांग की गई। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के आधा दर्जन मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप है। जिसपर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

SHARE