HomeपंजाबUncategorizedWill fight with 10 times more power with BJP and RSS-Rahul Gandhi:...

Will fight with 10 times more power with BJP and RSS-Rahul Gandhi: 10 गुना अधिक ताकत के साथ लड़ूंगा भाजपा, आरएसएस से : राहुल गांधी

मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के अगले ही दिन बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वह पिछले पांच वर्ष के मुकाबले भविष्य में भाजपा और आरएसएस से विचारधारा की लड़ाई 10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखेंगे। आरएसएस कार्यकर्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में स्थानीय अदालत में पेश होने के बाद गांधी संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ हूं। यह लड़ाई (भाजपा और आरएसएस के खिलाफ) जारी रहेगी।’’ गांधी ने इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा, ‘‘मैं पिछले पांच साल के मुकाबले अब 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ना जारी रखूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है।’’ गांधी ने कहा कि उन्हें जो कुछ भी कहना था कि वे अपने चार पन्ने के इस्तीफे में कह चुके हैं। इस्तीफे में लिखी बातों को उन्होंने बुधवार को सार्वजनिक किया था।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular