Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा? यहां जानिए सही डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व

0
137
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा? यहां जानिए सही डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा? यहां जानिए सही डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व

Hariyali Teej 2024: हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रख भगवान शिव और मां गौरी की विधिपूर्वक पूजा करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर झूला झूलती हैं और सावन के प्यारे लोकगीत भी गाती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस साल हरियाली तीज कब मनाई जाएगी और पूजा के लिए शुभ समय क्या रहेगा।

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतिक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं। हरियाली तीज का व्रत रखने और माता पार्वती भगवान शिव की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि हरियाली तीज से एक दिन पहले मां-बाप के द्वारा अपनी विवाहित लड़कियों के घर श्रृंगार की चीजें, कपड़े, फल, मिठाई आदि दिए जाते हैं। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

हरियाली तीज 2024 पूजा शुभ मुहूर्त

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 6 अगस्त 2024 को शाम 7 बजकर 52 मिनट से
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 5 मिनट पर
हरियाली तीज 2024 तिथि- 7 अगस्त 2024, बुधवार