Wedding News Ambala: अंबाला में देखने को मिली अनोखी शादी, दुल्हन घोड़ी चढ़कर दुल्हा लेने पहुंची

0
690
Wedding News Ambala

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Weeding News Ambala: अंबाला में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसमें दुल्हन घोड़ी चढकर दूल्हे को लेने के लिए पहुची। बनिया समाज में यह हरियाणा में पहला मामला है, जिसमें कोई लड़की घोड़ी चढ़ी हो।(Wedding News Ambala) लड़की के पिता का लोगों को संदेश है कि भ्रूण हत्या न करें क्योंकि लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती। इसी के चलते लड़की के पिता ने यह फैसला लिया। इस मौके पर लड़की व लड़की के परिजन खूब नाचे और लड़के की तरह सारी रस्में की पूरी की।

Read Also: Failure and Success Part of Life: असफलता और सफलता जीवन का हिस्सा : सृष्टि गौड़

बनिया समाज में अनोखी शादी देखने को मिली Wedding News Ambala

अंबाला में बनिया समाज में आज एक अनोखी शादी देखने को मिली। जिसमें लड़की घोड़ी पर चढ़ी और दूल्हे के घर बारात लेकर गई। वही जब इस पर लड़की के पिता नरेद्र गोयल से बात की तो उन्होंने कहाकि मेरा समाज को एक संदेश देना है की भ्रूण हत्या न करें क्योंकि लड़कियां लडकों से कम नहीं होती।

लड़कियों को जो मान सम्मान नहीं मिलता जो उन्हे मिलना चाहिए और जिस दिन से मेरी लड़की ने जन्म लिया मैंने उसको लड़कों की तरह ही रखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मेरे साढू ने भी लोगों को संदेश देने के लिए ऐसा किया था। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अगर मां-बाप की सपोर्ट मिले तो लड़कियां बहुत ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं।

Read Also: Indian Players are ready for Davis Cup 2022: भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया : जीशान

मुझे बहुत ही खुशी हो : प्रिया Wedding News Ambala

मीडिया से बात करते हुए लड़की प्रिया ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है और शायद ही कभी किसी लड़की के जीवन में ऐसा दिन आता हो की किसी लड़की की घुड़चढ़ी हुई हो। उसने अपने माता पिता की तारिफ करते हूए कहा कि जब मैं ला की पढ़ाई कर रही थी, तो सभी ने कहा था की लड़की को ला की पढाई मत कराओ क्योंकि इसका रिश्ता नहीं मिल पाएगा।

तब मेरे माता-पिता थे जिन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए, मुझे ला करवाया और मुझे बेटों की तरह प्यार दिया। वही उन्होंने कहा कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह प्यार दो हो सकता है, वह भी आपका नाम रोशन करे। कभी भी लड़की को लड़कों से कम नहीं समझना चाहिए।

Read Also: Murder in Jind: युवक का गुप्तांग काटकर छाती पर रख फरार हुए हत्यारे

मां-बाप की सुनें युवा Wedding News Ambala

उन्होंने दूसरी लड़कियों के लिए भी संदेश दीया की मां-बाप की भी सुने और उनके द्वारा चुनें गए जीवनसाथी के साथ ही शादी करें। नहीं तो आजकल ऐसा होता है की लड़कियां कहीं भी घूमने फिरने गई और बस वहीं पर शादी करा ली। ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि मां बाप की भी इच्छा होती है कि वह अपनी लड़की का कन्यादान करें।

Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE