- हरियाणा के राजस्थान से सटे जिलों में हीटवेव का अलर्ट
Today Weather Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में एक ओर जहां बारिश के साथ आंधी-तूफान कहर मचा रहे हैं वहीं कुछ राज्यों में नौतपा से पहले गर्मी आफत बनी हुई है। कई जगह हीटवेव के साथ बारिश का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा के तटवर्ती इलाकों में बहुत भारी बारिश के साथ ही हीटवेव का भी रेड अलर्ट जारी किया है।
रविवार से शुरू होने वाला है नौतपा
नौतपा रविवार (25 मई) से शुरू होने वाला है जिससे लोगों को अभी कुछ दिन और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि 9 दिन तक चलने वाले नौतपा में सूर्य आग उगलता है। यानी इस दौरान सूर्यदेव अपने उग्र रूप में होते हैं, जिससे धरती पर गर्मी बढ़ जाती है। हरियाणा के राजस्थान से सटे जिलों में आज हीटवेव का आॅरेंज अलर्ट है। लू की आशंका को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रदेश् के कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है। 26 मई तक राज्य में बारिश का अनुमान है।
यूपी में आंधी-तूफान से 58 मौतें, राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन में बारिश के साथ आए आंधी-तूफान के बीच हुई विभिन्न घटनाओं में 58 लोगों की जान चली गई है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा 74 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कई जगह तेज हवाएं चलीं। दूसरी तरफ राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। राज्य के तीन जिलों में आज हीटवेव का रेड अलर्ट जारी है। वहीं 15 से ज्यादा जिलों में लू चलने की संभावना है। 19 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते दो दिन में आंधी-तूफान में दो लोगों की मौत हो गई है।
मध्यप्रदेश में आंधी-तूफान के साथ लू का भी अलर्ट
मध्यप्रदेश में भी तेज आंधी-तूफान व बारिश के कारण आम जनजीवन बाधित हो गया है। गुरुवार यानी बीती रात को राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी-तूफान के बीच बिजली गुल हो गई। राज्य के अधिकतर जिलों में आज भी आंधी और तूफान का अलर्ट है। वहीं 8 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी है। राज्य के ऊपर से गुजर रहे स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
बिहार के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की संभावना
बिहार के 20 से ज्यादा जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में आॅरेंज व 15 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है। राज्य में 25 मई तक आंधी-बारिश का दौर बने रहने का अनुमान है। झारखंड में भी इन ऐसा ही मौसम है। मौसम विभाग ने 28 मई तक राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश व तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update: आज हरियाणा के 6 जिलों में हो सकती है बारिश, 10 जिलों में चलेंगी लू