We Will make Jammu and Kashmir a paradise again-PM Modi : जम्मू-कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे-पीएम मोदी

0
245

नासिक। पीएम मोदी ने बहस्पतिवार को नासिक से महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। यहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा शुरू की गई यात्रा का पीएम ने समापन किया। बता दें कि पिछले दस से बारह दिनों में नासिक दौरा पीएम महाराष्ट्र के दौरे पर दूसरी बार पहुंचे। इससे पहले 7 सितंबर को उन्होंने मुंबई और औरंगाबाद का दौरा किया था। यहां उन्होंने कई विकासीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नासिक की पवित्र धरती से मैं देशभर में बयान बहादुरों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु श्रीराम के खातिर भारत की न्याय प्रणाली के प्रति अपनी श्रद्धा रखें। -पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की इस भूमि की विशेषता है कि यहां हमारी आस्था की विरासत तो है ही, वीरता और राष्ट्रभक्ति का भी स्वर्णिम इतिहास रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का संकल्प लेकर, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का आदर्श हमारे सामने रखा था।
राम के नाम पर कोई भी अनाप सनाप बयान न दें। मोदी ने कहा कि टूरिज्म के साथ यहां उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, मेक इन इंडिया के अभियान को भी नाशिक और महाराष्ट्र में गति मिल रही है। आने वाले समय में नाशिक भारत की सुरक्षा के साजो सामान का निर्माण करने वाला अहम सेंटर बनने वाला है। यहां डिफेंस इनोवेशन हब बने इसपर काम चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां नासिक में ही आप देख सकते हैं कि कैसे देश के दूसरे हिस्से से यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। यहां के हवाई अड्डे को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। साथ ही, स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाशिक को रामायण सर्किट में शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्ष में भाजपा की सरकारों ने महाराष्ट्र को विकास का डबल इंजन दिया है। यहां युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाने पर बल दिया है। महाराष्ट्र में हैरिटेज टूरिज्म की संभावनाओं को तराशा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 तक भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का अभियान भी तेजी से चल रहा है। 2 अक्टूबर तक, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति देश मना रहा है, तब तक बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से जुड़े कचरे से हमें देश को निजात दिलानी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कन्फ्यूजन तो मुझे समझ आती है, लेकिन शरद पवार जैसा अनुभवी नेता जब कुछ वोट के लिए गलत-बयानी करने लगे, तब दुख होता है। शरद पवार जी को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, वो उनकी मर्जी है। वहां के शासक-प्रशासक उनको कल्याणकारी लगते हैं, ये भी उनका अपना आकलन हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे। जम्मू कश्मीर के युवा साथी, माताएं-बहनें, हिंसा के इस लंबे दौर से बाहर निकलने के लिए अब मन बना चुके हैं। वो अब विकास चाहते हैं, रोजगार के नए अवसर चाहते हैं। आपका ये सेवक, आपकी सरकार जम्मू कश्मीर के, लद्धाख के लोगों के साथ मिलकर विकास का नया युग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

SHARE