महेंद्रगढ़ : पानी की बूंद कीमती, जल संरक्षण में दे योगदान:  परमजीत

0
297

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित पीने के पानी की कैमिकल जांच कर रही मोबाइल वेन ने आज खंड महेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत नांगल सिरोही, कौथल कलां, कौथल खुर्द, नानगवास, खातीवास, खैरोली, जाट व बेरी का दोरा कर पानी की मौके पर ही जांच की।

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि मोबाइल वेन के माध्यम से एक दिन में 7 ग्राम पंचायतों के कुल 7 सैंपल लेकर उनके 9 तत्वों की जांच की जाती है। सैंपल फेल होने पर रि-सैंप्लिंग के लिए राज्य स्तरीय लैब करनाल भेजा जाता है। महेंद्रगढ़ खंड की ग्राम पंचायत कौथल खुर्द में वेन के पहुंचने पर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों व ग्राम पंचायत ने स्वागत किया व पीने के पानी के सैंपल भी जांच के लिए दिए।

इस मौके पर सरपंच परमजीत ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। हर नागरिक जल संरक्षण में योगदान दें। पानी के प्रति सरकार जिस तरह से संवेनदशीलता दिखा रही है ठीक इसी प्रकार ग्राम पंचायतों व सामुदाय को आगे आकर जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हर घर नल से स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मिशन बिना जन के सफल नहीं हो सकता। इसलिए पानी की एक-एक बूंद बचाने का प्रयास हर नागरिक अपने स्तर पर करें तभी हम जल संरक्षण की मुहिम में सफल हो सकते हैं। साथ ही पीने के पानी की गुणवता बरकारार रखने के लिए समय-समय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लैब में पीने के पानी की जांच अवश्य करवाएं।

जीवाणु परीक्षण के लिए वॉसो स्टाफ के सदस्य हर साल वीडब्ल्यूएससी सदस्यों को प्रशिक्षित करते हैं। इस मौके पर लैब अटेंडेट सन्नी कुमार, कैमिस्ट साहिल परूथी, बीआरसी अनिता, सरपंच परमजीत सिंह, मनीशा, अजीत सिंह, नलकुप चालक सहित ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य उपस्थित रहे।

SHARE