Warning to China – US Navy’s maneuvers with Japan and Australia apart from India: चीन को चेतावनी-अमेरिकी नौसेना का भारत के अलावा जपान और आॅस्ट्रेलिया के साथ युद्धाभ्यास

0
313

एक ओर पूरी दुनिया चीन के वुहान सेशुरु हुए कोरोना वायरस से लड़ रही है वहीं दूसरी ओर अपने आस-पास के देशों की जमीन हड़पनेकी नियत से झूठे दावे पेश कर रहा है। चीन अपने पड़ोसियों प्रतिउकसावे की कार्रवाई कर रहा है। चीन एक तरफ जहां अपने पड़ोसी देशों के साथ लगातार उकसावे पूर्ण कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका चीन को चेतावनी देने में भी पीछे नहीं है। अमेरिका लगातार अपने सहयोगी देश जापान, भारत, आॅस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास कर रहा है। अंडमान की खाड़ी में दो दिनों के संयुक्त अभ्यास में अमेरिकी सुपरकरियर यूएसएस निमित्ज के साथ भारत के चार नौसेना के जहाजों ने हिस्सा लिया। वहीं एक अन्य सुपरकरियर यूएसएस रोनाल्ड रेगन ने 4 हजार किलोमीटिर दूर विवादित दक्षिण चीन सागर के सामने आॅस्ट्रेलिया और जापान के साथ इसी तरह का संयुक्त अभ्यास किया। इस नौसेना अभ्यास पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अमेरिका दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के खिलाफ सामने आया है। अमेरिका के रक्षामंत्री मार्क टी. एस्पर ने मंगलवार को बयान दिया था कि अमेरिकी सुपरकरियर का दक्षिण चीन सागर में और उसके आसपास मौजूदगी ह्लदोस्त और साझेदारों की संप्रभुता की रक्षा के लिए है और यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि हम उन्हें वहां पर चीन के बुरे व्यवहार से बचाएंगे।

SHARE