Walkie-talkie blast in Lebanon : लेबनान में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, 3 की मौत

0
349
Walkie-talkie blast in Lebanon : लेबनान में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, 3 की मौत
Walkie-talkie blast in Lebanon : लेबनान में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, 3 की मौत

Walkie-talkie blast in Lebanon | बेरूत। लेबनान में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट होने से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। अभी लोग पेजर ब्लास्ट से भी नहीं उबरे थे कि अगले दिन वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हो गया। लोकल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, इस हमले में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं सैकड़ों घायल हुए हैं।

वॉकी टॉकी ब्लास्ट होने की घटना राजधानी बेरूत के कई इलाकों से सामने आई है। इनमें से एक वॉकी टॉकी हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे की अंतिम क्रिया के दौरान हुआ जो 17 सितंबर को पेजर ब्लास्ट में मारा गया था। बता दें कि इन वॉकी टॉकी का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके आपस में बातचीत करने के लिए करते हैं।

लेबनान पर यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला

मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पेजर में ब्लास्ट के बाद यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला है। ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि हिजबलुल्लाह के 5000 पेजर्स में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने विस्फोटक लगाए थे। सभी पेजर कोड की मदद से आॅपरेट होते हैं और जो पेजर लेबनान में विस्फोट का कारण बने वो इसी साल की शुरुआत में भेजे गए थे।

यह भी पढ़ें : Lebanon Pagers Serial Blasts : लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 8 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल