Haryana विधानसभा चुनाव की वोटिंग 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को

0
328
Haryana विधानसभा चुनाव की वोटिंग 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को
Haryana विधानसभा चुनाव की वोटिंग 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को

Haryana News : नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होंगे, जबकि रिजल्ट 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 8 अक्टूबर को ही घोषित करने का ऐलान किया है। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे।

चुनाव आयोग ने कहा कि राजस्थान की आल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमसे तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में असोज महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं।

इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को पड़ रहा है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे जिससे वे 1 अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे। Haryana News

यह भी पढ़ें : CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री ने चंपई सोरेन से मुलाकात की