सामाजिक परिवर्तन के लिए आगे आएं स्वयंसेवक

0
235
Volunteers come forward for social change
Volunteers come forward for social change

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धौलेडा में चल रहे राष्ट्रीय योजना शिविर में आज नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में स्वयंसेवकों से संवाद किया। महेंद्र कुमार नायक ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना को अपने जीवन का ध्येय बनाएं। एक सफल राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम भारत को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो हमारे लिए बहुत आवश्यक है कि हम युवा शक्ति का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण के लिए कर सकें।

युवा केंद्र विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है : महेंद्र कुमार नायक

जिला युवा अधिकारी ने स्वयंसेवकों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से चल रही विभिन्न योजनाओं की सूक्ष्मता से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को बताया कि नेहरू युवा केंद्र विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह नेहरू युवा केंद्र के साथ जुड़कर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं तथा युवा संसद आदि के माध्यम से अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

इस अवसर पर हिंदी प्राध्यापक डॉ. पंकज गौड़ ने कहा कि जिला युवा अधिकारी का विद्यार्थियों के साथ संवाद बहुत ही सकारात्मक रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व में आमूलचूल परिवर्तन करने में सक्षम हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रवि शर्मा ने कैंप रिपोर्ट उनके सामने प्रस्तुत की तथा कैंप की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया कि बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। बच्चे स्वच्छता आदि में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भौतिक प्रवक्ता सुशील सैनी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सकारात्मक चीजें अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एकता ने रागनी प्रस्तुत की जिसकी सभी ने सराहना की।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद

इस अवसर पर राजपाल यादव, दीपक कुमार, मनोज कुमार, डा.मनोज आफरिया, संदीप बसंल, भूप सिंह शास्त्री, समय सिंह, विक्रम यादव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : जिला में लिंगानुपात 1 हजार लड़कों की तुलना में 896 से बढ़कर हुआ 903

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE