Vodafone Idea said, all revenue earned is over, Court said, whoever does wrong will send him to jail: वोडाफोन आइडिया ने कहा, जितना रेवेन्यू कमाया सब खत्म हो चुका, कोर्टने कहा, जो गलत करेगा उसे जेल भेजेंगे

0
252

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज वोडाफोन आइडिया कंपनियों पर सख्त चेतावनी जारी की। अजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को चेतावनी दी कि कंपनी के अधिकारियोंको जेल भेज देंगे। कंपनी की तरफ सेवरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए और उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने पिछले 15 सालों में जितना रेवेन्यू हासिल किया वो सब समाप्त हो गया हैऐसी परिस्थति में वह एजीआर की रकम तुरंत चुकाना उनके लिए संभव नहीं। टेलिकॉम विभाग वोडाफोन आइडिया पर करीब 58 हजार करोड़ रुपये के बकाया का दावा कर रहा है जो मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना आदेश 10 अगस्त तक के लिए टाल दिया है.। वोडाफोन आइडिया की तरफ से पैरवी कर रहे वकील मुकुल रोहतगी से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर दशकों से आप घाटे में चल रहे हैं तो हम आप पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? आप एजीआर का बकाया कैसे चुकाएंगे?ह्ण जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि अगर आप हमारे आदेश का पालन नहीं करेंगे तो हम सख्त ऐक्शन लेंगे। उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि अब से जो गलत करेगा, हम उसे सीधे जेल भेज देंगे।

SHARE