सांपला : ग्रामीणों ने मत्स्य ठेकेदार पर लगाया प्रतिबंधित मछली तालाब में डालने का आरोप

0
266

प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव पाकस्मा के पाना साधान स्थित डोभा तालाब में प्रतिबंधित मछली डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार रोष जताया । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा साधान पाना स्थित तालाब मत्स्य ठेकेदार को लिज पर दिया हुआ है। लेकिन ठेकेदार ने अपने फायदे के चलते प्रतिबंधित मछली तालाब में डाल दी। जिस कारण जब ग्रामीण अपने मवेशियों को तालाब में लेकर जाते हैं, तो ये मछली मवेशियों को काट रही है। जिसके चलते दुधारू मवेशी लगातार बीमार पड़ रहे है। कई मवेशियों के दुधारू अंग भी क्षतिग्रस्त हो चूके है। ग्रामीण कपिल राना, राजे, कृष्ण, धर्मपाल, सुनील, राजेश, सुरेश, रामचंद्र, दिलबाग, ऋषि, नीता, धनपति, भर्पल आदि का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार मत्स्य ठेकेदार को अवगत करवाया जा चूका है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा । मत्स्य ठेकेदार जसवंत के भाई सुरेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पहले से ही ड्रेन में पाइप लगा रखा है। बारिश का पानी जब ड्रेन में आया तो पाइप के रास्ते तालाब तक कुछ जंगली मछली पहुंची । ग्रामीणों को सोमवार तक का समय दिया गया है। जाल लगाकर जंगली मछलियों को तालाब से बाहर निकाल दिया जाएगा । इस बारे में ग्रामीणों के साथ बातचीत हो गई है। मत्स्य ठेकेदार सुरेंद्र सांपला मत्स्य अधिकारी अमित का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। न ही किसी ग्रामीण ने उनसे इस संदर्भ में संपर्क किया है। लेकिन ऐसा कुछ मामला मिला को विभागानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी ।

SHARE