पठानकोट : विकास मंच ने लगाया रक्तदान कैंप

0
411

राज चौधरी, पठानकोट :

सेवियरस व पठानकोट विकास मंच की तरफ से शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में खत्री भवन में विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से ए डी सी पठानकोट श्री संदीप सिंह गढा, सतीश महेंद्रु ,अशोक पराशर ,एस के पुंज , कैप्टन शमशेर सिंह , अमन सिंह ठाकुर , राजेश पुरी ने शिरकत की। इस कैंप में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था और इस कैंप टीम द्वारा कुल 305 यूनिट रक्त एकत्र कर सिविल अस्पताल पठानकोट को दिया गया। इस मौक पंजाब में रक्त की सहायता देने वाली संस्थाओं ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी दसुया, आजाद ब्लड डोनर्स जम्मू कश्मीर, संगत सेवा ब्लड टीम लुधियाना , योर ब्लड कैन सेव लाइफ अमृतसर, यूथ ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी जालंधर व पठानकोट ब्लड डोनर्स को सम्मानित किया गया। पठानकोट की मुक्तेश्वर धाम प्रबंधक कमेटी, दीपांशु घई, पम्मी पठानिया, बीरबल काटल, कोटक महिंद्रा बैंक, खत्री सभा, ब्राह्मण सभा पठानकोट, इरावती फाउंडेशन, पंकज भगत फोर्स यूथ क्लब, आयरन रश जिम, बार एसोसिएशन ने भी अपना बड़ चढ़ कर योगदान दिया। इस कैंप में संजय महाजन ने 108 बार रक्तदान करके मिशाल पेश की जिसके लिए टीम की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पठानकोट सेवियर टीम की तरफ से इस टीम के सदस्य संजीव वर्मा जी को उनकी बेहतरीन सेवाओं के चलते टीम प्राइड का खिताब दिया गया। पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला एवं प्रधान दिनेश मोदगिल द्वारा बताया कि युवा टीम पठानकोट सेवियरस युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन रही है। इस टीम द्वारा रक्तदान के क्षेत्र जो कार्य किए जा रहे हैं वो सच मे काबिले तारीफ है। रक्तदान कैंप के अतरिक्त रोजाना भी इस टीम के द्वारा लोगो को इमरजेंसी में रक्त मुहैया करवाया जाता है। इस मौके पठानकोट सेवियर टीम द्वारा वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर आदेश सियाल, संजीव गुप्ता, साहिल महाजन , सुमित शर्मा , आशीष शेरगिल , वरिंदर सागर, साहिल धीमान, गोपाल शर्मा, संजीव वर्माँ, सुमित आनंद, रोहित मेहरा, नितिन वोहरा, प्रदीप, रजत, गौरव कोहली, साहिल, राहुल राजपूत, राघव भण्डारी, वीरेन शर्मा, मंदीप सैनी, मुनीश, अंबरीश दत्ता, बलराज काटल, मोंटू ,हैप्पी, गौरव सलारिया, बबलू सिंह, अंकुश तनवाल, तरून, सागर, सोहित सन्नी, दर्पण, मनिन्दर, वरुण चौधरी, अनुज , रघुबीर सिंह व टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।

SHARE