Vice Chancellor Of MDU Prof. Rajbir Singh सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन के साथ अपना सौ प्रतिशत दें : प्रो. राजबीर सिंह

0
507
Vice Chancellor Of MDU Prof. Rajbir Singh

आज समाज डिजिटल, रोहतक
जीवन में मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं होता। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन के साथ अपना सौ प्रतिशत दें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों से इंटरैक्ट करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल तथा खेल निदेशक डा. डीएस ढुल विशेष तौर पर साथ रहे।

Vice Chancellor Of MDU Prof. Rajbir Singh

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी शिद्दत से अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल और खेल प्रशिक्षकों को भी बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू आज शिक्षा, शोध एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल में भी पूरे देश में अपना विशिष्ट स्थान रखता है, जिसका श्रेय यहां के खिलाडिय़ों एवं खेल प्रशिक्षकों की मेहनत को जाता है। उन्होंने कहा कि एमडीयू में खिलाडिय़ों को भविष्य में भी अधिक से अधिक खेल सुविधाएं मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने खेल उपलब्धियों पर जानकारी देते हुए खिलाडिय़ों से खेल प्रशिक्षकों से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को परिचित करवाया।

Vice Chancellor Of MDU Prof. Rajbir Singh

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री (महिला एवं पुरूष) में प्रथम, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती में प्रथम, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फ्लोर बॉल महिला में प्रथम एवं पुरूष में तृतीय तथा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता पुरूष में प्रथम व महिला में तृतीय स्थान, नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाडिय़ों के साथ मिले और उनकी हौंसलाअफजाई की।

Vice Chancellor Of MDU Prof. Rajbir Singh

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सभी विजयी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा प्रो. नसीब सिंह गिल ने भी सभी खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनकी सराहना की। इस अवसर पर पीआरओ पंकज नैन, कोच डा. रमेश सिन्धु, वीरेन्द्र ढुल, केएस सैनी, नरेश हुड्डा, डा. मनोज गोयल, मुकेश गोयल, मनोज मलिक, विकास दलाल, सतीश ढुल, डा. मनीषा हुड्डा, श्रीओम समेत अन्य खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Vice Chancellor Of MDU Prof. Rajbir Singh

Read Also : Statement of Health Minister विभिन्न अनिमितताओं को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य मंत्री

Read Also : Eco-Friendly And Safe Holi डीजीपी हरियाणा ने ‘इको-फ्रेंडली‘ व सेफ होली खेलने का किया आग्रह

Read Also : Bhagwant Mann Took Oath As Punjab CM सीना तान मुख्यमंत्री बने मान

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE