Veg Spring Roll Recipe: शाम की चाय का उठाना है मजा तो बनाएं गरमा-गरम और चटपटा वेज स्प्रिंग रोल, चुटकी बजाते ही हो जाएगा तैयार

0
72
Veg Spring Roll Recipe
Veg Spring Roll Recipe

Veg Spring Roll Recipe, नई दिल्ली: शाम की चाय हो, फैमिली-फ्रेंड्स का साथ और चटपटी बातें, हर दिन खास होता है. अगर इसमें गरमा-गरम और चटपटा वेज स्प्रिंग रोल मिल जाए तो मजा ही आ जाए. इसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं.

आप चाय के अलावा बच्चों के टिफिन में भी इसके रख सकती हैं, इससे वे खुश हो जाएंगे. आइए जानते हैं वेज स्प्रिंग रोल की आसान रेसिपी…

बनाने की सामग्री

  • मैदा- 1 कप
  • प्याज- आधा कप
  • पत्ता गोभी- 1 कप
  • शिमला मिर्च- आधा कप
  • लहसुन- 2 टी स्पून ( बारीक कटा)
  • अदरक- 1 टी स्पून ( बारीक कटा)
  • गाजर कद्दूकस- 1 कप
  • नूडल्स उबले- आधा कप
  • चिली सॉस- 2 टी स्पून
  • टमाटर कैचप- 1 टी स्पून
  • तेल- 1 टेबलस्पून
  • नमक- स्वाद के अनुसार

इस तरह बनाएं टेस्टी वेज स्प्रिंग रोल

1. सबसे पहले प्याज, लहसुन, अदरक और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक और पत्तागोभी के लंबे टुकड़े काट लें और गाजर कद्दूकस कर लें.
2. अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो अदरक-लहसुन डालकर कुछ देर तक भून लें.
3. इसके बाद प्याज डालें और एक से दो मिनट तक भूनें. फिर शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर एक मिनट तक पकाएं. अब गाजर, पत्तागोभी डालकर भी पका लें.
4. अब इसमें उबले हुए नूडल्स डालकर अच्छी तरह मिला लें और कम से कम 3-4 मिनट तक पकाएं. नूडल्स को चलाते रहें.
5. इसमें चिली सॉस, टमाटर कैचप और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस तरह आपका स्टफिंग तैयार हो गया.
6. अब मैदे को अच्छी तरह गूंथकर उसकी रोटी बना लें और हल्की-हल्की सेक लें.
7. इस रोटी को एक प्लेन और सूखी जगह पर रखें. उसके एक कोने में थोड़ा स्टफिंग रखें और तीन चौथाई रोल करें.
8. अब इसे सेंटर की ओर एक-एक कर दोनों तरफ से मोड़ लें. इसे पूरी तरह से रोल करें और किनारे को मैदा-पानी के मिक्सचर से बंद कर दें. इसी तरह बाकी रोल भी तैयार कर लें.
9. एक नॉनस्टिक पैन में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. उसमें वेज स्प्रिंग रोल डालकर डीप फ्राई करें. ऐसा तब तक करें जब तक ये सुनहरे रंग के न हो जाएं.
10. अब एक प्लेट में निकाल लें और रोल के तिरछे को तीन बराबर-बराबर पीस में काट लें. आपका टेस्टी वेज स्प्रिंग रोल बनकर तैयार है. चाय के साथ एंजॉय करें.