Various Sports Nurseries Allotted, विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं को विभाग द्वारा विभिन्न खेलों की नर्सरियां अलॉट की गई

0
362
Various Sports Nurseries Allotted
Various Sports Nurseries Allotted

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Various Sports Nurseries Allotted: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं को विभाग द्वारा विभिन्न खेलों की नर्सरियां अलॉट की गई हैं, जिनमें खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। इन खेल नर्सरियों में आगामी 13 अप्रैल को खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इनमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र और फोटो आदि लेकर आना जरूरी होगा। Various Sports Nurseries Allotted

 

Various Sports Nurseries Allotted
Various Sports Nurseries Allotted

Various Sports Nurseries Allotted

उन्होंने बताया कि गोयल कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयलाकलां में कबड्डी ब्वायज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टी कल्याणा में रेसलिंग गर्ल्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आसन कलां में हैंडवाल ब्वायज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह में फुटबाल ब्वायज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टी कल्यिाणा में वालीवाल ब्वायज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुराड़ में रेसलिंग ब्वायज, जीएमएस शहर मालपुर समालखा में कबड्डी ब्वायज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कवी में एथलेटिक्स मिक्स, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में फुटबाल ब्वायज, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल मडलौडा में ताईक्वानडो ब्वायज, संस्कृति पब्लिक स्कूल वीपीओ खण्डरा एथलैटिक्स ब्वायज के लिए नर्सरी अलॉट की गई है। Various Sports Nurseries Allotted

 

Various Sports Nurseries Allotted
Various Sports Nurseries Allotted

 

खिलाड़ियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी

इनके अलावा सरस्वती पब्लिक स्कूल मडलौडा कबड्डी ब्वायज, न्यू मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबरपूर पानीपत कराटे ब्वायज, गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुडशाम वॉलीबाल ब्वायज, ऋषिकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुराना बास्केटबॉल ब्वायज, दिव्याकूलम स्कूल पानीपत कबड्डी ब्वायज, डीएवी स्कूल थर्मल पानीपत एथलैटिक्स मिक्स, एसवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालखा पानीपत वॉलीबाल गर्ल्स, हनुमान स्पोर्ट्स एकेडमी भादौड़ वालीबाल ब्वायज, उपमण्डल समालखा के गांव शहर मालपुर में हैंडबाल ब्वायज के लिए नर्सरी अलॉट की गई है। उन्होंने बताया कि इनमें चयनित 8-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को 1500 तथा 15-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को 2000 रूपये प्रतिमास की दर से छात्रवृति प्रदान की जाएगी। Various Sports Nurseries Allotted

 

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए
SHARE