कैथल जिले में 17 लाख 20 हजार 841 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण Vaccination in Kaithal District

0
392
Vaccination in Kaithal District
Vaccination in Kaithal District

मनोज वर्मा, कैथल:
Vaccination in Kaithal District: शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। अब जिला में कोरोना के 2 केस एक्टिव है, जिनका इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि, जिले में 14 हजार 237 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 863 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.09 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12322 व्यक्तियों में से सभी 12320 ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा बढ़ता ही चला जा रहा है BJP Spokesperson Tejinder Bagga

पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है (Vaccination in Kaithal District)

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि, जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि, जिले मेेंं अब तक 17 लाख 20 हजार 841 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 3 हजार 869 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 8 हजार 545 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 8427 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं (Vaccination in Kaithal District)

टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 15 हजार 697 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 11 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 16 हजार 238, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 86 हजार 486, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 16 हजार 582 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 19 हजार 793, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 54 हजार 34 व्यक्ति शामिल हैं। शुक्रवार को 1954 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर में 25, फ्रंट लाईन वर्कर में 13, 12 से 14 वर्ष वर्ग के 1022, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 60, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 438 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 233 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 163 व्यक्ति शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : पंजीकृत बेरोजगार एवं गरीब परिवारों को मई माह का राशन वितरण शुरू Ration Distribution For The Month Of May

ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने मनाया “पुलिस उपस्थिति दिवस” Police Presence Day

Connect With UsTwitter Facebook

SHARE