नागरिक अस्पताल पालमपुर में शीघ्र भरे जाएंगे खाली पद : स्वास्थ्य मंत्री

0
406

आज समाज डिजिटल, शिमला:
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि नागरिक अस्पताल पालमपुर में सर्जरी और बाल रोग विशेषज्ञों के खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों के पद भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल पालमपुर में डॉक्टरों को 34 पद स्वीकृत हैं और इनमें से केवल छह पद खाली हैं। वे गुरुवार को विधानसभा में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल द्वारा पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि नागरिक अस्पताल पालमपुर में सुविधाओं की कोई कमी नहीं है और यहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष भी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के सभी पद भरे हुए थे और अभी भी ये सभी पद भरे हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में लैप्रोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड मशीन, पोर्टेबल एक्सरे, सीटी स्कैन, एंडोस्कोपी, ब्लड बैंक और सामान्य प्रयोगशाला उपलब्ध है। इससे पूर्व, आशीष बुटेल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण कोरोना काल में कई लोगों को इलाज के अभाव में जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी को सेवाएं दे रहा है, इसलिए यहां सभी आधुनिक सुविधाएं होना जरूरी हैं। उन्होंने टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की खस्ताहाल को भी उठाया।

SHARE