UtterPardesh News : 50 हजार का ईनामी गिरफ्तार, डेढ़ माह से फरार था हत्या का आरोपी

0
53
50 thousand bounty arrested, murder accused was absconding for one and half month

(UtterPardesh News) गाजियाबाद। मोदीनगर थाने की पुलिस ने 50 हजार रुपये के ईनामी आकाश उर्फ महादेव को गिरफ्तार किया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अभियुक्त 25 जुलाई को हुई रामकुमार की हत्या के मामले में फरार था। बता दें कि कल्छीना निवासी रामकुमार मोदीनगर में डेयरी चलाता था। 25 जुलाई की शाम को रामकुमार अपने बेटे सौरभ के साथ बाइक से कल्छीना गांव लौट रहा था। सीकरी खुद गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास घात लगाए बैठे हथियारबंद लोगों ने बाप- बेटे पर हमला बोल दिया। गोली लगने से जख्मी रामकुमार ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया था, जबकि बेटे की जान बच गई थी।

सौरभ पुत्र रामकुमार की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया था कि अमित पुत्र वीर सिंह गुर्जर निवासी सीकरी खुर्द ने हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर मुझ पर और मेरे पिता रामकुमार उर्फ बबलू को घर जाते समय सीकरी फाटक पर गोली मार दी थी। इस वारदात में वादी के पिता की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गयी। सौरभ के हाथ में गोली लगी थी। उसी दिन एसओजी टीम ग्रामीण जोन व थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर उपरोक्त घटना के अभियुक्तों वीर सिंह गुर्जर के तीन पुत्रों राहुल, अमित और आशू को गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद की गई थी। उसके बाद छह अगस्त को हत्याभियुक्त वीर सिंह गुर्जर पुत्र इच्छा सिंह और उसके भाई राजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। 16 अगस्त, 2024 को हत्या के उक्त मामले में बांछितअभियुक्त वीर सिंह के पुत्र अंकित ने स्पेशल जज एस.सी./एस.टी. एक्ट गाजियाबाद में आत्मसमर्पण कर दिया था। मामले में अब तक बीर सिंह के भाई और चार पुत्रों समेत कुल छह लोग जेल जा चुके हैं। मामले में फरार चल रहे सीकरी खुद निवासी आकाश पुत्र महादेव तमाम प्रयासों के बाद भी डेढ़ माह से फरार था। आकाश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। मोदीनगर थाना पुलिस ने आकाश पुत्र यशपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिसासत में जेल भेज दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें: Utter Pardesh News : जिला स्तरीय अधिकारी कर रहे सघन क्षय रोगी खोज अभियान की मॉनिटरिंग