उत्तर प्रदेश चुनाव: कहीं ईवीएम खराब कहीं चुनाव बहिष्कार तो कहीं चल रहे तंज Uttar Pradesh Elections Update

0
573
Uttar Pradesh Elections Update
Uttar Pradesh Elections Update

आज समाज डिजिटल, लखनऊ:
Uttar Pradesh Elections Update: उत्तर प्रदेश में 58 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग चल रही है। वोटिंग शुरू होते ही कई जगह ईवीएम खराब हुई तो कई जगह चुनाव के बहिष्कार की सूचना मिली। यही नहीं गाजियाबाद में तो गिरफ्तारी भी की गई। कैराना में कई जगह भाजपा पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप समाजवादी पार्टी ने लोगों ने लगाया। सुबह 11 बजे तक 20% वोटिंग हो चुकी थी।

सपा ने की आयोग से शिकायत, भाजपा का पलटवार Uttar Pradesh Elections Update

पहले फेज की वोटिंग के दौरान कई जगह से ईवीएम खराब होने की शिकायत समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की। दूसरी तरफ बीजेपी ने सपा के आरोप पर पलटवार किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि- अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने हार मान ली है। अपने बूथों पर सन्नाटा देखकर ईवीएम को दोष देना शुरू हो गया है।

ईवीएम पर जयंत चौधरी का तंज Uttar Pradesh Elections Update

चुनाव के पहले चरण में कई जगह से ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ईवीएम खराब होने पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि युवा, किसान गुस्से में बटन दबा रहे हैं। आपसे निवेदन है जोर से नहीं, धीरे से ईवीएम दबाएं। गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं।

Uttar Pradesh Elections Update
Uttar Pradesh Elections Update

टिकैत ने परिवार के साथ किया मतदान EVM Complent

मुजफ्फरनगर जिले के छोटू राम इंटर कॉलेज में राकेश टिकैत परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। वोटिंग के बाद राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने ईवीएम खराब होने पर आपत्ति जताई। मथुरा के दायमपुर में मतदान का बहिष्कार किया गया। लोगों ने कहा कि खराब रास्ता होने के कारण वो वोट बहिष्कार कर रहे हैं। कई बार सड़क बनाने की मांग की गई, लेकिन, किसी ने नहीं सुनी। इसी कारण उन्होंने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है।

मेरठ और आगरा में धमकाने का आरोप Uttar Pradesh Elections Update

पहले चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया मेरठ की सिवालखास विधानसभा के बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि आपका मतदान हो चुका है। वहीं, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में भी सपा ने मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।

गाजियाबाद: खोड़ा में सपा और भाजपा में बहस Uttar Pradesh Elections Update

खोड़ा में आरके पब्लिक स्कूल में जायजा लेने पहुंचे सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा और भाजपा के चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी के बीच कहासुनी हुई। इस बीच अमरपाल शर्मा ने भी कुछ लोगों पर अपने बस्ते छीनने का आरोप लगाया है। वहीं, चेयरमैन रीना भाटी ने भी फोन पर हमला करने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

Uttar Pradesh Elections Update
Uttar Pradesh Elections Update
ये रहा मतदान प्रतिशत Uttar Pradesh Elections Update

आगरा- 20.30%
अलीगढ़- 17.91%
बागपत- 22.30%
बुलंदशहर- 21.62%
गौतमबुद्ध नगर- 19.23%
गाजियाबाद- 18.24%
हापुड़- 22.80%
मथुरा- 20.27%
मेरठ- 18.54%
मुजफ्फरनगर- 22.65%
शामली- 22.83%

काम देखकर जनता करेगी वोट: संजीव बालियान Uttar Pradesh Elections Update

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दावा किया है कि जनता बीजेपी को साथ देगी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़कें, 24 घंटे बिजली, अच्छी कानून-व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं। हमने 5 साल में प्रदेश में और 7।5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी।

पहले चरण की वोटिंग के लिए अखिलेश का ट्वीट Uttar Pradesh Elections Update

उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने।

कैराना से सपा प्रत्याशी हसन का बयान Uttar Pradesh Elections Update

कैराना विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी और नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। इकरा हसन ने कहा कि सबकुछ पब्लिक के हाथों में है। हमें पूरा भरोसा है कि वो हमारा साथ देंगे। बीजेपी और राज्य सरकार की सारी मशीनरी हमारे खिलाफ कैराना में काम रहे थे। यहां पर हमें बीजेपी और सरकार से लड़ना है। वहीं, बीजेपी कैंडिडेट मृगांका सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है जनता ने सोच लिया है कि बीजेपी को फिर लाना है। जनता ने बीजेपी के पांच साल के शासन को देखा है। उन्हें अगले पांच साल के लिए भी बीजेपी को मौका देना चाहिए, ताकी तमाम वायदों को पूरा किया जा सके।

Also Read: सीएम चन्नी के भतीजे से 18 लाख डिजिटल पेज बरामद, चल रही छानबीन 

Also Read: बोले- बहू नहीं बेटी लाए हैं कहकर मुंह दिखाई दी 11 लाख की कार 

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE