US Attack in Northern Somalia : अमेरिकी सेना ने किया उत्तरी सोमालिया में हमला, आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादियों की मौत

0
404
US Attack in Northern Somalia

आज समाज डिजिटल, US Attack in Northern Somalia : सोमालिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। थोड़े दिन पहले ही अमेरिकी सेना ने सोमालिया में कुख्यात आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, वहीं अब अमेरिकी विशेष अभियान के बलों ने उत्तरी सोमालिया में फिर से इस्लामिक स्टेट संगठन पर जोरदार हमला किया, जिसमें संगठन के एक कुख्यात सदस्य और 10 अन्य आतंकवादियों की मौत हो गई। यह घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने की है।

अमेरिका के विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में बताया कि पहाड़ी इलाके में बुधवार को चलाए गए अभियान में बिलाल अल-सुदानी को निशाना बनाया गया, जो वैश्विक आतंकवादी संगठन को वित्तीय मदद मुहैया कराता था। (ISIS leader Bilal Dead)

बयान के अनुसार, ‘‘यह कार्रवाई अमेरिका और उसके भागीदारों को अधिक सुरक्षित बनाती है और यह अमेरिकियों को देश तथा विदेश में आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ’’

राष्ट्रपति बाइडन को पिछले सप्ताह प्रस्तावित अभियान के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसकी तैयारी कई महीनों से की जा रही थी।

बाइडन प्रशासन के दो अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने (बाइडन ने) ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले की सिफारिश के बाद इस सप्ताह अभियान को अंजाम देने की अंतिम मंजूरी दी।

ऑस्टिन ने बताया कि अल-सुदानी कई वर्षों से अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के रडार पर था। अफ्रीका में आईएस के संचालन के साथ-साथ अफगानिस्तान में उसकी आतंकवादी शाखा आईएसआईएस-के को वित्तीय मदद मुहैया कराने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

अमेरिकी वित्तीय मंत्रालय ने पिछले साल आरोप लगाया था कि अल-सुदानी ने एक अन्य आईएस सदस्य अब्देला हुसैन अबादिग्गा के साथ भी काम किया। अब्देला हुसैन अबादिग्गा ने दक्षिण अफ्रीका में युवकों को संगठन से जोड़ने और उन्हें हथियार प्रशिक्षण शिविर में भेजा था।

पेंटागन के अधिकारियों ने बताया कि अभियान में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए सभी लोग आईएसआईएस के सदस्य हैं। हालांकि अधिकारियों ने खुफिया जानकारी मिलने के सवाल पर किसी भी प्रकार के जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस सैन्य अभियान में एक अमेरिकी सैनिक चोटिल हुआ है, जिसे अमेरिकी सैन्य सेवा कुत्तों में से एक ने काट लिया था।

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook