UP Police placed a reward of 2.5 lakhs on the killers of Kamlesh Tiwari murder: कमलेश तिवारी हत्याकांड के हत्यारों पर यूपी पुलिस ने रखा ढाई लाख का इनाम

0
204

लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने पहले से ही चुस्ती दिखाई और हत्या में आरोपी तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। चौबीस घंटे के अंदर कमलेश हत्याकांड का खुलासा हो गया था। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और सख्त हो गई है। यूपी पुलिस की ओर से आज सोमवार को हत्या के मुख्य आरोपी मुइनुद्दीन और अशफाक पर ढाई लाख के इनाम की घोषणा की गई है। सूरत के रहने वाले इन दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस ने लखनऊ के लालबाग स्थित होटल खालसा से जानकारियों जुटार्इं। होटल में दोनों आरोपियों ने आईडी के तौर पर अपना आधार कार्ड दिया था। आधार कार्ड से हत्यारों की पहचान सूरत निवासी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद के रूप में हुई थी। इससे पहले पुलिस जांच में तेजी दिखाते हुए कई खुलासे कर चुकी है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। शनिवार को होटल प्रबन्धन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पूरा होटल खंगाला था। हत्यारे जिस कमरे (जी-103) में रुके थे वहां से खून से सने भगवा कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चाकू और बैग बरामद हुआ था। इसके अलावा शेविंग क्रीम, ब्लेड समेत कई और चीजें भी मिली। हत्यारों ने 17 अक्तूबर की रात रिसेप्सन पर मौजूद मैनेजर से 1300 रुपये प्रतिदिन किराये पर कमरा तय किया था। एक हजार रुपये एडवान्स दिये थे और रात में रोटी-सब्जी मंगवा कर खायी थी। दोनों अगले दिन भगवा वेश में होटल से निकले और वापस लौटने के बाद जल्दी में होटल से बाहर निकल गए और रिसेप्शन पर उन्होंने कहा कि वह अभी थोड़ी देर में आएंगे। उन्होंने वहां से चेकआउट भी नहीं किया। 18 अक्तूबर को दोपहर 1:37 पर होटल से निकल गए। शुक्रवार रात और शनिवार को दिनभर जब ये नहीं लौटे तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। हत्यारों की फोटो वायरल हो चुकी थी। होटल मैनेजर ने फोटो देखी और उसे शक हुआ। इस पर एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी को होटल मालिक हेमराज ने सूचना दी। शनिवार रात को पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा खोला गया। पुलिस के मुताबिक कमरे में भगवा व लाल रंग का कुर्ता मिला। इसमें खून लगा हुआ था। फोल्ड होने वाला थोड़ा लम्बा चाकू भी मिला। इस पर खून के निशान थे। साथ ही खून लगा तौलिया, जियो मोबाइल का नया डिब्बा, लोअर, बैग, चश्मा का डिब्बा, सेविंग किट मिली। इस कमरे को पुलिस ने सील करा दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने होटल के कमरे से कई साक्ष्य जुटाये हैं।

SHARE