UP government strict on Mukhtar Ansari, warrant issued against wife: मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार सख्त, पत्नी के खिलाफ वारंट जारी

0
241

यूपी में अपराध और अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैंयह आए दिन अपराध की हो रही घटनाओं से हम लगा सकते हैं। हालांकि अब दूसरी ओर से यूपी की योगी सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। पूर्वांचल में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है मुख्तार अंसारी। सरकार का शिकंजा अब इस परिवार पर बढ़ गया है। शुक्रवार को गाजीपुर शहर कोतवाली ने मुख्तार की पत्नी आफ्सा अंसारी, साला सरजील रजा और अनवद शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में जारी किया वारंट किया गया। बता देंकि यूपी सरकार की ओर से अंसारी का करोड़ों रुपए की जमीन से अनाधिकृत कब्जा हटाया गया था और प्रशासन ने पत्नी और साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। सरकार और प्रशासन मुख्तार अंसारी पर सख्त कार्रवाई कर रही है। एसपी का भी कहना है कि अभी मुख्तार अंसारी के करीबियों पर और कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान डॉ. ओपी सिंह ने बताया था कि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद मुख्तार के साथ मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। इसीलिए शहर कोतवाली में एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

SHARE