झज्जर : संयुक्त मोर्चा के भारत बंद के आह्वान का झज्जर में दिखा व्यापक असर

0
454

धीरज चाहार, झज्जर :
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव डिंपी पहलवान ने किया झज्जर के बाजार का दौरा। मुख्य बाजार और पूरे शहर की दुकानें रही बंद व्यापारियों ने किसानों का किया पूरा सहयोग। ड्यूटी पहलवान ने बताया कि संयुक्त मोर्चे का यह भारत बंद हरियाणा या भारत के तमाम हिस्सों में सफल है। चाहे तमिलनाडु पश्चिम बंगाल उत्तराखंड चाहे अन्य राज्य। दूसरे देशों में भी भारत से गए हुए नौजवानों के चलते बंद का व्यापक असर दिख रहा। बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की हुई थी और दिल्ली की दुकान बंद नहीं थी वहां अपील करने के बाद उन्होंने अपनी दुकान बंद कर दी। महासचिव टीम की पहलवान ने दी गल टोन बेरी तिगरी बॉर्डर समेत तमाम जगहों का दौरा किया और कहा कि बेरी में तो व्यापार मंडल ने दो दिन पहले संयुक्त रूप से मीटिंग करके भारत बंद का ऐलान किया और किसानों का समर्थन किया।

किसान आंदोलन आज एक जन आंदोलन बन गया है। जिसमें हर अंक आने वाला व्यक्ति चाहे वह व्यापारी हो कर्मचारी हो सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक धरने पर खाने की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी भी राहगीर को कोई दिक्क्क्त ना हो और एंबुलेंस और एमरजेंसी को निकलने दिया जा रहा है। दूध व सब्जियों की गाड़ियों को भी निकलने दिया जा रहा है। सरकार पर प्रभाव के सवाल पर महासचिव डिंपी पहलवान ने कहा कि सरकार पर पूरा असर है। सरकार बौखलाई हुई है तथा हर मोर्चे पर विफल है। सरकार यह कहती है कि कानूनों में काला क्या है और हम सरकार से पूछते हैं कि कानूनों में सफेद क्या है। देश किसान और मजदूर से बनता है और जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा चाहे कितना ही समय क्यों न लग जाए।

SHARE