सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत 20 वाहनों के चालान काटे

0
304
राज चौधरी, पठानकोट: 
सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के उद्देश्य से  चाइल्ड राइट्स कमिशन चंडीगढ़ की सदस्य ज्योति ठाकुर ने अचानक पठानकोट पहुंच कर स्कूली वाहनों की जांच की। इस औचक निरीक्षण के दौरान 9 घंटे तक चली कार्रवाई में  ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों में खामियां पाए जाने पर 20 वाहनों के चालान भी काटे गए और स्कूल प्रबंधकों को इन खामियों को जल्द दूर करने की हिदायत की गई। इस दौरान उनके साथ उनके साथ जिला बाल सुरक्षा विभाग पठानकोट की डीसीपीओ उषा, लीगल ऑफिसर एडवोकेट गौरव शर्मा, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एजुकेशन डिपार्टमेंट पठानकोट से सुरजीत शर्मा और आरटीए डिपार्टमेंट से मनोज मौजूद रहे। जैसे ही जांच करने के लिए टीम ने सबसे पहले सुबह 7 बजे परमानंद चौक में नाका लगाया तो स्कूली वाहन चालकों में हड़कंप मच गया जिसके बाद टीम ने एक के बाद एक अलग-अलग जगह नाके लगाकर व छह स्कूलों में वाहनों की जांच की इस जांच के दौरान कई तरह की खामियां पाए जाने पर वाहनों के चालान भी काटे गए और उन्हें खामियां दूर करने के लिए हिदायत जारी की गई चाइल्ड राइट्स कमिशन चंडीगढ़ की सदस्य ज्योति ठाकुर ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अब स्कूल खुल गए हैं जिसके चलते उनकी तरफ से बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए निरीक्षण कर स्कूली वाहनों व स्कूलों में जांच की गई इस जांच के दौरान कई प्रकार की खामियां पाई गई हैं जिसके लिए स्कूली वाहनों के चालान काटे गए और भविष्य में इस तरह की कोताही ना हो इसके लिए संबंधित स्कूलों को हिदायतें भी की गई है।
SHARE