स्पेन में आज भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम का पहला मैच एटलेटिको डि मैड्रिड की अंडर-16 से

0
426
Under-17 Men Football Team In Spain

आज समाज डिजिटल, (Under-17 Men Football Team In Spain) : भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम स्पेन के अपने दौरे की शुरुआत बुधवार को मैड्रिड के अलकाला डि हेनारेस में एटलेटिको डि मैड्रिड की अंडर-16 टीम के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम थाईलैंड में होने वाले आगामी एएफसी अंडर-17 एशियाई कप की तैयारी कर रही है और मौजूदा दौरे पर स्पेन के कुछ शीर्ष क्लबों की आयु वर्ग की टीमों के खिलाफ खेलेगी।

भारत के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा, ‘‘लड़के यहां आने और इस तरह के वातावरण तथा सुविधाओं में प्रशिक्षण लेने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने परिस्थितियों से काफी जल्दी सामंजस्य बैठाया और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम एक टीम के रूप में बेहतर हो रहे हैं।’’ एटलेटिको डि मैड्रिड अंडर-16 टीम के खिलाफ मैच चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन फर्नांडिस ने कहा कि उनकी टीम की नजरें एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उचित स्तर तक पहुंचने पर हैं।

भारत को एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के ग्रुप डी में

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन टीमों की गुणवत्ता और खेल के स्तर से अच्छी तरह वाकिफ हैं जिनसे हम यहां खेलने के लिए तैयार हैं। साथ ही हम अपने ग्रुप चरण में टीमों को ध्यान में रखते हुए एएफसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।’’ भारत को एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के ग्रुप डी में वियतनाम (17 जून), उज्बेकिस्तान (20 जून) और जापान (23 जून) के साथ पाथुम थानी और बैंकॉक में मुकाबले खेलने हैं।

टीम पिछले सप्ताह से एटलेटिको डि मैड्रिड की सुविधाओं में प्रशिक्षण ले रही है और टीम को एटलेटिको तथा यूडी अल्मेरिया के बीच ला लीगा मैच देखने का अवसर भी मिला है। फर्नांडिस को लगता है कि यह युवा खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए स्पेन में सुविधाओं का अनुभव करने का एक शानदार अवसर है जो बाद में काम आएगा।

ये भी पढ़ें : कैमरन के अर्धशतक की बदौलत लगातार तीसरा मैच जीती मुम्बई इंडियंस

ये भी पढ़ें : हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने 55 गेंद में बनाए नाबाद 100 रन

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE