Uncontrolled bus falls in canal in Madhya Pradesh, 42 people killed, rescue operations continue: मध्य प्रदेश में नहर में गिरी अनियंत्रित बस, 42 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

0
241

नईदिल्ली। मध्य प्रदेश के सीधी क्षेत्र मेंआज एक बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी जिसके कारण अब तक तीस लोगों केमरने की सूचना मिली है। बता दें कि बस में करीब 54 लोग सवार थे। मध्य प्रदेश की यह बस सीधी से सतना जा रही थी। इस दुर्घटना केबाद घटना स्थल पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें साल लोगों को बचाया गया है। जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं। हादसे में 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इस घटना के बारे में जानकारी ल ेरहे हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा कि ‘यह दुखद हादसा है। मेरे समेत दो मंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की है। अब तक 30 शवों को निकाला जा चुका है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘नहर काफी गहरी है। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया। कलेक्टर, एसडीआरएफ के साथ ही एस पी को भी वहां भेजा है। बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं। मैं राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं। 7 साथी बचाए जा चुके हैं।’ सूबे के सीएम ने कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले थे लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे ये सूचना मिली कि सीधी जिÞले के बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई है। इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा।

SHARE