नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो रही है। शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। चुनावों के परिणाम आए हफ्ते से उपर हो चुका है लेकिन सरकार बनाने को लेकर भाजपा-शिवसेना के बीच सहमति नहीं हो पाई है। शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार रात को राकांपा के प्रमुख शरद पवार से फोन पर बात की। हालांकि इसके पहले राकांपा ने कहा था कि वह विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं। खबर है कि ये बातचीत तब हुई जब ठाकरे ने पार्टी नेता संजय राउत के फोन पर फोन किया और वे शरद पवार के घर पर थे। बता दें कि ये बात तब सामने आई है जब कयास लगाए जा रहे थे कि राकांपा व कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना की मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि भाजपा और शिवसेना ने मिलकर यह चुनाव लड़ा था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। महाराष्ट्र में बहुमत का जादुयी आंकड़ा 145 सीटों का है। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन 24 अक्तूबर को भी राउत ने पवार से मुलाकात की थी किंतु शिवसेना सांसद ने इस ‘निजी मुलाकात’ करार दिया था। बता दें कि भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रार चल रही है। वहीं इस बीच कांग्रेस का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट है।