काबुल। अफगानिस्तान में काबुल विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर शुक्रवार तड़के जबर्दस्त बम धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। काबुल के पुलिस प्रमुख फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि तड़के इस धमाके के बाद दो वाहनों में आग लग गयी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला आत्मघाती बम हमलावर ने किया या रिमोट से यह धमाका कराया गया। इस सह शिक्षा विश्वविद्यालय के परिसर में कई छात्रावास हैं जहां विद्यार्थी गर्मियों में ठहरते हैं । इलाके में गाड़ियों का आना-जाना कम था क्योंकि अफगानिस्तान में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। किसी ने भी इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक संगठन काबुल में सक्रिय है।
Two people killed, 10 others injured in bomb blast outside Kabul University: काबुल विश्वविद्यालय के बाहर बम धमाके से दो लोगों की मौत, 10 अन्य घायल
RELATED ARTICLES